दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 3:08 PM IST

ETV Bharat / state

Pollution In Delhi : प्राइमरी के बच्चों का स्कूल बंद, बड़े बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. लोगों को खुले में सांस लेने में दिक्कत हो रही है. राजधानी में AQI 500 के पार पहुंच गया है. इसको देखते हुए प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए छुट्टी कर दी गई है. Pollution In Delhi

Etv Bharat
Etv Bharat

बच्चों के लिए किया गया मास्क अनिवार्य

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इसकी वजह से प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं कुछ स्कूलों में प्रशासन ने मास्क अनिवार्य कर दिया है. नारायणा के एक स्कूल में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी मास्क की अनिवार्यता लागू कर दी गई है.

दिल्ली में प्रदूषण ने हर किसी की मुसीबत बढ़ा दी है. अब लोगों को आंखों में जलन व गले में खराश जैसी समस्याएं होने लगी हैं. दिल्ली सरकार ने पहली क्लास से पांचवी क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिया है और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी है. नारायणा के एक स्कूल ने माता-पिता को एडवाइजरी जारी कर अपने बच्चों को स्कूल में मास्क लगाकर ही भेजने को कहा है. साथ ही कहा है कि शिक्षक भी बिना मास्क के स्कूल न आएं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली हाईकोर्ट ने वन विभाग के अफसरों की लगाई फटकार, कहा- जहरीली हवा के लिए विभाग जिम्मेदार

स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना काल में मास्क ने ही कोरोना जैसी बीमारी से बचाया था. लगातार बढ़ते प्रदूषण से बच्चे और बड़ों को परेशानियां हो रही हैं. शिक्षा विभाग की तरफ से प्राइमरी स्कूल के बच्चों के स्कूल आने की मनाही को लेकर जैसे ही आदेश आया उनके लिए छुट्टी कर दी गई और प्राइमरी के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास भी शुरू कर दिया गया है.

बाकी क्लास के बच्चों के लिए हमने मास्क पहन कर स्कूल आने का निर्देश दिया है. ताकि कुछ हद तक ही सही बच्चे प्रदूषण की चपेट में आने से बच सकें. बता दें कि दिल्ली की हवा बेहद प्रदूषित हो गई है. लोगों ने घर से निकलते वक्त मास्क पहनना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें :Pollution in Delhi NCR: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में बिल्डर पर लगा पांच लाख का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details