नई दिल्ली: कोरोना संकट (Corona crisis in Delhi) के दौरान लोगों ने जात पात, धर्म मजहब की दीवार तोड़कर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में विकास नगर इलाके में मस्जिद कमेटी (Vikas Nagar masjid committee) की तरफ से संस्थाओं के साथ मिलकर गरीब, मजदूर लोगों को एक महीने का राशन बांटा जा रहा है.
जरूरतमंदों को मिल रही मदद
बता दें कि वीडियों में दिख रहीलोगों की ये लंबी लाइन किसी राशन की दुकान की नहीं, बल्कि विकास नगर (Vikas Nagar) के इकरा मस्जिद के बाहर की है. जहां इस संकट की घड़ी में मस्जिद कमेटी लोगों को एक महीने का राशन बांट (Ration distribute) रही है. बड़ी बात ये कि यहां किसी धर्म सम्प्रदाय के लोगों को राशन दे रही हैं, बल्कि जिनको राशन की जरूरत है, वो ले जा सकते हैं. राशन में आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी सहित कई अन्य सामान दिया जा रहा है, जो आमतौर पर रोज जरूरत में होता है. वहीं राशन लेने वाले लोग भावुक हो गए और कमेटी का शुक्रिया अदा किया.