राजस्थान के सीकर में होगा शहीद एएसआई शंभु दयाल का अंतिम संस्कार. नई दिल्ली:एएसआई शंभु दयाल के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार (Martyr ASI Shambhu Dayal will be cremated) किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के सीकर में होगा. उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच चुका है. अंतिम दर्शन के बाद उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया जाएगा.
इससे पहले शनिवार को शहीद एएसआई शंभु दयाल के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ बीएल कपूर हॉस्पिटल से वेस्ट जिले के डीसीपी ऑफिस लाया गया, जहां दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ-साथ तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे, उन्हें खुद कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कंधा दिया साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को राजस्थान उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक शंभू दयाल दिल्ली के मधु विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. मूल रूप से 57 साल के एसआई शंभु दयाल राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे.
बताते चलें कि 4 दिन पहले एक महिला की शिकायत पर वह मायापुरी क्लस्टर इलाके में अनीश नाम के एक बदमाश को पकड़ कर थाने ला रहे थे, उसी दौरान अनीस ने अपने पास छुपाए चाकू से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें उनकी छाती, गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आईं. इसके बाद भी शंभू ने अनीश को भागने नहीं दिया. मायापुरी थाने की और पुलिस आकर बदमाश को पकड़ा और शंभू को बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चार दिन बाद रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल की मौत, ड्यूटी के दौरान बदमाश ने मारा था चाकू