नई दिल्ली:इस बार दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. इस वजह से हर साल दिवाली के अगले दिन होने वाली गोवर्धन पूजा भी नहीं हुई. अब ये कल यानी 26 अक्टूबर को होगी, लेकिन इस बीच मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए. बावजूद इसके कुछ भक्त मंदिर आते दिखे, जो इसे लॉकडाउन जैसे हालात बता रहें, क्योंकि उन दिनों मंदिर पर यूं ही ताला लगा था. (temples locked due to solar eclipse)
वेस्ट दिल्ली के नारायणा, दिल्ली कैंट और राजौरी गार्डन इलाके में मन्दिर के मुख्य गेट पर ताला लगा हैं. भक्त देवी-देवताओं का दूर से ही आशीर्वाद लेते नजर आए. सूर्ग्रग्रहण का सूतक सूर्य ग्रहण के आरंभ होने से 12 घंटे पहले आरंभ हो जाता है.
ग्रहण का सूतक तो 24 अक्टूबर यानी दीवाली की रात 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो गया है. भक्तों का कहना है कि सदियों पुरानी परंपरा चली आ रही है और हमसब इसका पालन कर रहे हैं.