नई दिल्ली:दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में डिफेंस मंत्रालय ने मनीष सिंह को उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है. आज दिल्ली कैंट बोर्ड में मनीष सिंह ने अपने समर्थकों साथ जाकर उपाध्यक्ष की शपथ ली. उपाध्यक्ष पद की शपथ लेकर जब मनीष सिंह बाहर निकलते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मिटाई बांटकर और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. मनीष सिंह ने ETV भारत से बात करते हुए कहा कि दिल्ली कैंट बोर्ड के आठ वार्डों में विकास कार्य बिना भेदभाव के होंगे. मनीष सिंह ने दिल्ली कैंट की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करने की बात भी कही.
दिल्ली कैंट बोर्ड में पार्षद का कार्यकाल खत्म होने के काफी दिनों से सभी पार्टी के नेता अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी में लगे हुए थे. हर कोई अपनी अलग-अलग दावेदारी ठोक रहा था. लेकिन चुनाव नहीं हुए और रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली कैंट बोर्ड में उपाध्यक्ष के पद पर मनीष सिंह को नियुक्त कर दिया.