दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साले को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - ख्याला पुलिस

ख्याला इलाके में जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने साले को गोली मार दी. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी जीजा और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Khayala Vishnu Nagar
ख्याला पुलिस स्टेशन

By

Published : Mar 13, 2020, 3:15 AM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने साले को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने अपने भाई को मामले की सूचना दी. उसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साले को गोली मार दी

पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय अजय, परिवार के साथ तिलक नगर में रहता है. उसका निजी कारोबार है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर शाम वो अपनी दादी से मिलने मादीपुर आया था. दादी से मिलने के बाद वो बाइक से वापस देर रात घर लौटा, तभी उसके जीजा और उसके दोस्त ने वारदात को अंजाम दिया.

जीजा ने मारी गोली

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि दादी के घर से कुछ दूरी पर उसके जीजा और उसके साथी ने रोक लिया. इधर पीड़ित कुछ समझ पाता उससे पहले दोनों ने पीड़ित को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने पिस्टल निकालकर पीड़ित को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

फिलहाल ख्याला थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपी जीजा और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details