नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने साले को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने अपने भाई को मामले की सूचना दी. उसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय अजय, परिवार के साथ तिलक नगर में रहता है. उसका निजी कारोबार है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर शाम वो अपनी दादी से मिलने मादीपुर आया था. दादी से मिलने के बाद वो बाइक से वापस देर रात घर लौटा, तभी उसके जीजा और उसके दोस्त ने वारदात को अंजाम दिया.