नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक नाई को शेविंग करके पैसे मांगना मंहगा पड़ गया. आरोपी ने पैसे मांगने पर झगड़ा किया और पीड़ित की उंगली अपने दांतों से काट कर अलग कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
शेविंग करके पैसे मांगना पड़ा भारी, आरोपी ने उंगली चबा कर दी अलग - saving
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर शाम एक युवक उसकी शॉप पर आया और शेविंग करने के लिये कहा. पीड़ित ने उक्त युवक की शेविंग की और रुपये मांगे. आरोपी ने उसके उल्टे हाथ के अंगूठे के साथ वाली उंगली को दांतों से चबा गया. जिससे उंगली कटकर नीचे गिर गई.
जानकारी के अनुसार सुभाष (37) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ मोती नगर में रहता है. सुभाष मूलत: प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. मोती नगर में पीड़ित की सैलून की शॉप है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर शाम एक युवक उसकी शॉप पर आया और शेविंग करने के लिये कहा. पीड़ित ने उक्त युवक की शेविंग की और रुपये मांगे. जिसपर दोनों की आपस में कहासुनी हो गई.
कहासुनी के दौरान आरोपी मारपीट पर उतर आया. पीड़ित के अनुसार मारपीट के दौरान आरोपी ने उसके उल्टे हाथ के अंगूठे के साथ वाली उंगली को दांतों से चबा गया. जिससे उंगली कटकर नीचे गिर गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.