नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में शनिवार शाम को हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर फूल लगाने के लिए माली को बुलाया था. माली, छत के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. वह हाईटेंशन तार की चपेट में कैसे आया. यह पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जलील के रूप में हुई है. वह पौधे बेचने का काम करता था. रघुबीर नगर इलाके में बंसीलाल नाम के व्यक्ति ने अपने घर की छत पर रखे गमले में पौधे लगाने के लिए जलील को बुलाया था. जब शनिवार शाम जलील उसके छत पर गमले में पौधा लगा रहा था, उससे पहले ही वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जोरदार धमाका हुआ और जलील के शरीर में आग लग गई. इस बीच छत पर मौजूद बंसीलाल की बेटी ने जलील को बचाने की कोशिश की. इसकी वजह से वह भी हाईटेंशन तार और आग की चपेट में आ गई.