नई दिल्ली:वेस्ट जिले के ख्याला इलाके में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. बताया गया कि जब व्यक्ति ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो आरडब्ल्यूए सदस्यों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. इसपर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि, मृतक की पहचान एनडब्ल्यू 138, गली नंबर 4 निवासी हरिंदर नाथ (पुत्र दुबरी मिस्त्री) के रूप में हुई. व्यक्ति ने क्यों आत्महत्या की, इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है क्योंकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण किया गया और फोटो लिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल भेजा गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा जाएगी, इस बीच मृतक के रिश्तेदारों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे आत्महत्या की वजह सामने आ सके.