दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छठ उत्सव की शुरुआत, नांगली में बिहार के कलाकारों ने बांधा समा - दिल्ली में चित्रगुप्त पूजा

दुर्गापूजा, दीपावली, भैयादूज के बाद कायस्थ समाज के लोगों का अतिमहत्वपूर्ण त्योहार चित्रगुप्त पूजा का समापन हो चुका है. आज (शुक्रवार) से छठ उत्सव की शुरुआत भी हो चुकी है. गुरुवार को द्वारका के नांगली इलाके में चित्रगुप्त पूजा के मौके पर बिहार से आये लोकगीत कलाकारों ने छठ के गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया.

chhth utsaw satrted
chhth utsaw satrted

By

Published : Oct 28, 2022, 12:56 PM IST

नई दिल्ली:दुर्गापूजा, दीपावली, भैयादूज के बाद चित्रगुप्त गुप्त पूजा का समापन हो चुकी है और इसे के साथ छठ उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आज (शुक्रवार) को नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले गुरुवार को द्वारका के नांगली इलाके में चित्रगुप्त पूजा का मौके पर स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस मौके पर बिहार से आये लोकगीत कलाकारों ने छठ के गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया.

इस बार सूर्य ग्रहण के कारण ऐसा संजोग बना कि चित्रगुप्त पूजा की अगली सुबह से ही छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. पूर्वांचल से आने वाले अधिकतर लोग छठ व्रत करते हैं. ऐसे में गुरुवार को चित्रगुप्ता पूजा के अवसर पर इस मौके पर लोगों को भक्ति भाव से सराबोर करने के लिए खासतौर पर बिहार से लोकगीत गायकों को बुलाया गया था. बिहार से आये मैथिली और भोजपुरी कलाकारों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया.

नांगली में बिहार के कलाकारों ने बांधा समा

ये भी पढ़ें: छठ घाट पर राजनीति हावी, दिल्ली की दूषित हवा और पानी में श्रद्धालु करेंगे पूजा

चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर छठ पूजा से जुड़े मैथिली और भोजपुरी गीतों कि जब शुरुआत हुई तो लोग काफी खुश और उत्साहित हो गए और झूमते नजर आए. छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार से हुई. ऐसे में लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला.

वहीं इस अवसर पर आयोजकों का कहना है कि दो साल कोरोना के कारण लोग सामूहिक रूप से किसी पर्व त्योहार को नहीं मना सके, लेकिन इसबार हालात बेहतर हैं. इस बार छठ पूजा लोगों के साथ मिलजुलकर मनाएंगे. साथ ही आयोजकों ने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details