दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मादीपुर में केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन, झुग्गियों को पक्का करने की मांग - Madipur Slum People

दिल्ली के मादीपुर में लोगों ने पक्के घर को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि जहां उनकी झुग्गी है, वहीं उन्हें पक्का घर दिया जाए.

slum People demonstration regarding  house in madipur
मादीपुर में लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 20, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली में पक्के मकान की जिद के चलते सड़क पर उतरे झुग्गीवासियों ने पंजाबी बाग क्लब रोड को जाम कर दिया है. लोग कई दिनों से धरने पर हैं और केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रहें है.

मादीपुर में लोगों का धरना प्रदर्शन

लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से वादा किया था कि जहां झुग्गी है वहां उन्हें घर दिया जाएगा. लोगों का अब कहना है कि वे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे तकरीबन 45 साल से वहां रह रहे हैं और अभी भी उनके पास घर नहीं है. अगर उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा तो अब वो कहा जाएगें.

'जनता को घर दिलाने का आश्वासन'

वहीं इस मामले में विपक्ष से BJP पार्टी के नेता चतर सिंह रचोआ ने जनता से मुलाकात की और लोगों को आश्वासन दिया कि वो केन्द्र सरकार से बात करेंगे और उन्हें वहीं घर दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details