नई दिल्ली :दिल्ली केपंजाबी बाग थाना इलाके के मादीपुर चौकी पुलिस ने चार दिन पहले हुई ब्लाइंड मर्डर मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक ने आरोपी को उधार दी गई रकम लौटाने की बात कही थी. फिर कर्जदार ने पैसे देने वाले को चाकू से गोद कर हत्या कर दीय
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर के अनुसार 22 दिसंबर को मादीपुर जेजे कॉलोनी से पुलिस को एक व्यक्ति को चाकू मारने की कॉल मिली थी. इस जानकारी के बाद SI मनदीप कुमार मौके पर पहुंचे और वहां एक व्यक्ति को खून में सना पाया. मृतक की पहचान इसी कॉलोनी में रहने वाले 29 वर्षीय विनोद के रूप में हुई. मृतक अपने भाई के साथ एक किराए के मकान में रहता था. मौके पर एफ एसएल की टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई.
पुलिस को कुछ साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पश्चिम विहार और मुकुंदपुर इलाके में छापेमारी की और आखिरकार पश्चिम विहार के जनता फ्लैट में रहने वाले मोहम्मद अशरफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वह चाकू भी बरामद कर लिया, जिससे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. डीसीपी विचित्रवीर के अनुसार, मृतक से आरोपी ने लगभग 1500 रुपये उधार लिए थे. जिसे वह वापस नहीं कर रहा था.