नई दिल्ली :राजधानी के राजा गार्डन इलाके में स्थित रिंग रोड पर जहां पहले लोग सब-वे में गंदगी से परेशान थे. वहीं लोग अब सब-वे में ताला लगने से और भी ज्यादा परेशान हैं. जिससे रोड पर चलने वाले पैदल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
सब-वे में ताला लगने के बाद से रोड पर चलने वाले पैदल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई है, क्योंकि रिंग रोड पर चलती गाड़ियों के बीच रोड पार करने को मजबूर हैं.
रोड पार करने के लिए अब लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और ये मज़बूरी कहीं न कहीं लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है. क्योंकि रिंग रोड पर गाड़ियों का काफी तेज स्पीड में आना जाना लगा रहता है. जिससे एक छोटी सी चूक गाड़ी वालों और पैदल यात्री के लिए दुर्घटना का कारण बन सकती है.
ये हाल सिर्फ इसी सब-वे का नहीं है
डाबड़ी पर बने सब-वे में रात 9:30 बजे के बाद ताला लग जाता है, ताकि वहां चोरों या नशेड़ियों का जमावड़ा न लगे. वहीं प्रशासन इस पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है. सफाई के लिहाज से दिल्ली के लगभग 95 प्रतिशत सब-वे की हालत बहुत खराब है. उन सब-वे में जगह- जगह पान या गुटके की पीक पड़ी रहती है.