दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

26 जनवरी को लाल किले की सुरक्षा में तैनात घायल पुलिसकर्मियों की सुनिए आप बीती

26 जनवरी को लाल किला पर किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान मचाए गए उत्पात और सुरक्षा में तैनात घायल पुलिसकर्मी ने ईटीवी भारत को सुनाई आप बीती.

Listen to injured policemen posted in Red Fort security on 26 January
घायल पुलिसकर्मी

By

Published : Jan 31, 2021, 11:03 AM IST

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुए हिंसा में घायल हुए कॉन्स्टेबल संदीप, हेड कॉन्स्टेबल पंजाब सिंह लाल किले की सुरक्षा में तैनात थे. जहां लाल किले पर ट्रैक्टर मार्च लेकर पहुंचे दंगाइयों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें उनके हाथों में फ्रेक्चर हो गया.

घायल पुलिसकर्मियों की सुनिए आप बीती

ये भी पढे़ें:-लाल किला: फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम ने हर कोने का मुआयना कर जुटाए सबूत

उस दिन की घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अचानक दंगाइयों की भीड़ लाल किले के परिसर में घुस आई. जो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी, ऐसा लग की वो नशे में थे और उत्पात मचाये जा रहे थे. हमने रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया. हमे सम्भलने का मौका भी नहीं दिया. उस दौरान हमारे गंभीर चोटें भी आई और हमारे हाथों में फ्रेक्चर भी हो गया,

ABOUT THE AUTHOR

...view details