दिल्ली

delhi

उत्तम नगर से शराब तस्कर गिरफ्तार, 900 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

By

Published : Mar 30, 2023, 5:31 PM IST

द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 900 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की है. पुलिस ने अपराध में शामिल सेंट्रो कार को भी बरामद किया है. आरोपी की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है. ये दिल्ली के कैर गांव का रहने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तम नगर से शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए अवैध शराब का 900 क्वार्टर बोतल बरामद किया है. इस मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल की गई सेंट्रो कार को भी पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है. ये दिल्ली के कैर गांव का रहने वाला है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, यह शराब की खेप हरियाणा से बॉर्डर पार कर के दिल्ली के उत्तम नगर में लाई गई थी. एसीपी राजबीर सिंह की देखरेख में उत्तम नगर एसएचओ राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल ज्ञान और शंकर की टीम ने इस शराब तस्कर को पकड़ने में कमायाबी पाई है. डीसीपी ने बताया कि संगठित और सड़कों पर होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर अपराधियों की धर-पकड़ और संदिग्धों की जांच में लगी रहती है. साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के बदमाशों के बारे में भी जानकरियों को विकसित करने में लगी रहती है. इसी क्रम में पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से एक शराब तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस को हरियाणा से शराब की खेप को लाए जाने का पता चला.

ये भी पढ़ेंः West Bengal News: विधानसभा के अंदर पोर्न देखते नजर आए त्रिपुरा के भाजपा विधायक

इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने सोम बाजार रोड पर कोटक महिंद्रा बैंक के पास संदिग्ध कार को जांच के लिए रुकने का इशारा दिया. कार चालक गाड़ी को रोकने के बदले उसकी गति और बढ़ा कर भागने की कोशिश करने लगा. इस पर अलर्ट पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. कार की तलाशी में अवैध शराब के 18 कार्टन मिले, जिसमें 900 क्वार्टर शराब की बोतलें भरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Corona Update: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच गाइडलाइन में बदलाव नहीं, कल CM करेंगे रिव्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details