नई दिल्लीः द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए अवैध शराब का 900 क्वार्टर बोतल बरामद किया है. इस मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल की गई सेंट्रो कार को भी पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है. ये दिल्ली के कैर गांव का रहने वाला है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, यह शराब की खेप हरियाणा से बॉर्डर पार कर के दिल्ली के उत्तम नगर में लाई गई थी. एसीपी राजबीर सिंह की देखरेख में उत्तम नगर एसएचओ राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल ज्ञान और शंकर की टीम ने इस शराब तस्कर को पकड़ने में कमायाबी पाई है. डीसीपी ने बताया कि संगठित और सड़कों पर होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर अपराधियों की धर-पकड़ और संदिग्धों की जांच में लगी रहती है. साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के बदमाशों के बारे में भी जानकरियों को विकसित करने में लगी रहती है. इसी क्रम में पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से एक शराब तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस को हरियाणा से शराब की खेप को लाए जाने का पता चला.