दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्लीः राशन के लिए सुबह 6 बजे से लाइन में लगते हैं लोग - राशन के लिए लाइन

राशन के लिए लोग सुबह 6 बजे से लाइन में लगने आ जाते हैं, चूंकि उस वक्त दुकान खुलने का वक्त नहीं होता तो लोग अपने नंबर के लिए ईंट, पत्थर, लकड़ी, थैला रख जाते हैं. जब दुकान खुल जाती है, तो उसी ईंट-पत्थर के हिसाब से लोग राशन लेते हैं, ऐसी ही स्थिति दिल्ली के नांगल इलाके सहित कई जगहों पर रहती है.

line for ration before shop opened in west delhi
नांगल राशन लाइन

By

Published : Jul 12, 2020, 8:37 AM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन राशन लेने के लिए अभी भी भीड़ लगी होती है. लोग सुबह 6 बजे से लाइन में लगने आ जाते हैं, चूंकि उस वक्त दुकान खुलने का वक्त नहीं होता तो लोग अपने नंबर के लिए ईंट, पत्थर, लकड़ी, थैला आदि रख जाते हैं.

लाइन में ईंट, पत्थर लकड़ी रख देते हैं लोग

जब दुकान खुल जाती है, तो उसी ईंट-पत्थर के हिसाब से लोग राशन लेते हैं, ऐसी ही स्थिति दिल्ली के नांगल इलाके सहित कई जगहों पर रहती है. वहीं दुकान खुलने के समय भी लोगों में लाइन में लगने की होड़ मची होती है.

लोगों की शिकायत भी है कि दुकानदार सही से राशन नहीं देता है और बदतमीजी से बात भी करता है. हालांकि लोग कैमरे पर कुछ भी बोलने से डरते हैं कि कहीं राशन मिलना ना बंद हो जाए. लोगों का कहना है कि दुकान तय समय पर नहीं खुलता है, ऐसे में कई बार दुकानदार से बहस भी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details