नई दिल्लीः लॉकडाउन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन राशन लेने के लिए अभी भी भीड़ लगी होती है. लोग सुबह 6 बजे से लाइन में लगने आ जाते हैं, चूंकि उस वक्त दुकान खुलने का वक्त नहीं होता तो लोग अपने नंबर के लिए ईंट, पत्थर, लकड़ी, थैला आदि रख जाते हैं.
वेस्ट दिल्लीः राशन के लिए सुबह 6 बजे से लाइन में लगते हैं लोग - राशन के लिए लाइन
राशन के लिए लोग सुबह 6 बजे से लाइन में लगने आ जाते हैं, चूंकि उस वक्त दुकान खुलने का वक्त नहीं होता तो लोग अपने नंबर के लिए ईंट, पत्थर, लकड़ी, थैला रख जाते हैं. जब दुकान खुल जाती है, तो उसी ईंट-पत्थर के हिसाब से लोग राशन लेते हैं, ऐसी ही स्थिति दिल्ली के नांगल इलाके सहित कई जगहों पर रहती है.
जब दुकान खुल जाती है, तो उसी ईंट-पत्थर के हिसाब से लोग राशन लेते हैं, ऐसी ही स्थिति दिल्ली के नांगल इलाके सहित कई जगहों पर रहती है. वहीं दुकान खुलने के समय भी लोगों में लाइन में लगने की होड़ मची होती है.
लोगों की शिकायत भी है कि दुकानदार सही से राशन नहीं देता है और बदतमीजी से बात भी करता है. हालांकि लोग कैमरे पर कुछ भी बोलने से डरते हैं कि कहीं राशन मिलना ना बंद हो जाए. लोगों का कहना है कि दुकान तय समय पर नहीं खुलता है, ऐसे में कई बार दुकानदार से बहस भी हो जाती है.