दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनकपुरी: डार्क स्पॉट्स पर लाइट्स लगा अंधेरे में डूबी पार्क को किया रौशन - 40 इलेक्ट्रिक पोल सहित लाइटों को लगवाया

जनकपुरी इलाके के A3 ब्लॉक के पार्क में डार्क स्पॉट पर लाईटें लगाई गई हैं. स्थानीय लोगों की मांग पर स्थानीय पार्षद ने 40 इलेक्ट्रिक पोल सहित लाइटों को लगवा कर इसका उद्घाटन किया.

Janakpuri Light
डार्क स्पॉट्स पर लगाई गईं लाइटें

By

Published : Aug 27, 2021, 10:50 AM IST

नई दिल्ली:जनकपुरी A3 ब्लॉक के पार्क में 40 इलेक्ट्रिक पोल और 40 लाईटें लगाईं गयी हैं. जिसका उद्घाटन यहां के पार्षद ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में किया. इन लाईटों को लगाए जाने के पहले पार्क के ज्यादातर हिस्से अंधेरे में डूबे रहते थे, जिससे शाम के वक़्त लोग, खास तौर पर महिलाएं और लड़कियां यहां आने से बचती थीं.

बता दें कि काफी दिनों से यहां के लोगों की पार्क में डार्क स्पॉट्स पर लाइट लगवाने की मांग की जा रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए यहां के निगम पार्षद नरेंद्र चावला ने उन डार्क स्पॉट्स पर इलेक्ट्रिक पोल समेत लाइटें लगवाईं जिससे यहां पर पर्याप्त रौशनी हो. जिससे लोग रात में भी पार्क में टहलने या बैठने के लिए आ सकें.

डार्क स्पॉट्स पर लगाई गईं लाइटें.

ये भी पढ़ें: भाजपा पार्षद ने थामा आप का हाथ, कहा-भाजपा में कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं

लाईटों का उद्घाटन करने पहुंचे निगम के पार्षद नरेंद्र चावला का कहना है कि उन्हें लोगों की समस्या के बारे जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने जल्द से जल्द उनकी समस्या को दूर करने की कोशिश की. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो लगातार इलाके के विकास के लिए प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details