नई दिल्ली:जनकपुरी A3 ब्लॉक के पार्क में 40 इलेक्ट्रिक पोल और 40 लाईटें लगाईं गयी हैं. जिसका उद्घाटन यहां के पार्षद ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में किया. इन लाईटों को लगाए जाने के पहले पार्क के ज्यादातर हिस्से अंधेरे में डूबे रहते थे, जिससे शाम के वक़्त लोग, खास तौर पर महिलाएं और लड़कियां यहां आने से बचती थीं.
बता दें कि काफी दिनों से यहां के लोगों की पार्क में डार्क स्पॉट्स पर लाइट लगवाने की मांग की जा रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए यहां के निगम पार्षद नरेंद्र चावला ने उन डार्क स्पॉट्स पर इलेक्ट्रिक पोल समेत लाइटें लगवाईं जिससे यहां पर पर्याप्त रौशनी हो. जिससे लोग रात में भी पार्क में टहलने या बैठने के लिए आ सकें.