नई दिल्लीः चंद्र विहार इलाके की गली में लगी स्ट्रीट लाइट जलती नहीं और लोग जब इसी इसी खंभे पर खुद के पैसे से बल्ब लगवाते हैं, तो बिजली कंपनी के कर्मचारी पैसे मांगते हैं. इसी कारण अंधेरा होने से इलाके के लोग परेशान हैं. यहां स्ट्रीट लाइट के खंभे भी लगे हैं, लेकिन लाइट नहीं जलती है. पीएम मोदी द्वारा एलईडी को बढ़ावा देने की घोषणा के बाद दिल्ली के दूसरे इलाके में तो एलईडी लाइटें लग गई, लेकिन यहां अभी भी पुरानी लाइट ही लगी हुई है.
वहीं अंधेरे से बचने के लिए लोगों ने इसी खंभे पर पुराने जमाने वाले पिला बल्ब लगवा दिया. लेकिन बिजली कंपनी के कर्मचारी पैसे मांगने आते हैं. इस वजह से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि अधिकतर खंभों पर तो लाइट जलती ही नहीं. कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी की कानो पर जूं तक नहीं रेंगती.