दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चंद्र विहारः नहीं जलती स्ट्रीट लाइट, स्थानीय लोग नाराज - chandra vihar darkness

चंद्र विहार इलाके की गली में अंधेरा दूर होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब हैं. जबकि देर रात तक लोग इससे होकर गुजरते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि अंधेरा होने की वजह से कई बार लोग गिर भी जाते हैं.

light problem in chandra vihar street dipped in darkness
चंद्र विहार स्ट्रीट लाइट

By

Published : Aug 26, 2020, 9:39 PM IST

नई दिल्लीः चंद्र विहार इलाके की गली में लगी स्ट्रीट लाइट जलती नहीं और लोग जब इसी इसी खंभे पर खुद के पैसे से बल्ब लगवाते हैं, तो बिजली कंपनी के कर्मचारी पैसे मांगते हैं. इसी कारण अंधेरा होने से इलाके के लोग परेशान हैं. यहां स्ट्रीट लाइट के खंभे भी लगे हैं, लेकिन लाइट नहीं जलती है. पीएम मोदी द्वारा एलईडी को बढ़ावा देने की घोषणा के बाद दिल्ली के दूसरे इलाके में तो एलईडी लाइटें लग गई, लेकिन यहां अभी भी पुरानी लाइट ही लगी हुई है.

चंद्र विहार में नहीं जलती स्ट्रीट लाइट

वहीं अंधेरे से बचने के लिए लोगों ने इसी खंभे पर पुराने जमाने वाले पिला बल्ब लगवा दिया. लेकिन बिजली कंपनी के कर्मचारी पैसे मांगने आते हैं. इस वजह से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि अधिकतर खंभों पर तो लाइट जलती ही नहीं. कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी की कानो पर जूं तक नहीं रेंगती.

इलाके में समस्याओं का अंबार

यहां सड़क, गंदगी, नालियां, सीवर के साथ साथ बिजली की समस्या भी लंबे वक्त से चली आ रही है. लेकिन हद तो ये है कि ना ही इन समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग सुन रहा और ना ही इस इलाके के जनप्रतिनिधि. वहीं इस लापरवाही से इलाके के लोगों में काफी नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details