नई दिल्लीःचक्रवाती तूफान तौकते का असर राजधानी दिल्ली में भी दिखाई दिया. दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला बना रहा, जिसके कारण आस-पास के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया.
आमतौर पर मई के महीने में इस तरह की बारिश राजधानी में कम ही देखने को मिलती है, लेकिन तौकते तूफान के असर ने दिल्ली में भी लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया. दिल्ली में पिछले 2 दिनों से बूंदाबांदी बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार को बारिश का सिलसिला तेज हो गया और कई जगह सड़कों पर पानी भर गया.