दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मायापुरी में बारिश के कारण लोग परेशान, सड़कों पर भरा पानी - दिल्ली मौसम का हाल

दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला बना रहा, जिसके कारण आस-पास के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी.

life affected due to rain in mayapuri delhi
मायापुरी में बारिश के कारण लोग परेशान

By

Published : May 19, 2021, 8:42 PM IST

नई दिल्लीःचक्रवाती तूफान तौकते का असर राजधानी दिल्ली में भी दिखाई दिया. दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला बना रहा, जिसके कारण आस-पास के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया.

मायापुरी में बारिश के कारण लोग परेशान

आमतौर पर मई के महीने में इस तरह की बारिश राजधानी में कम ही देखने को मिलती है, लेकिन तौकते तूफान के असर ने दिल्ली में भी लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया. दिल्ली में पिछले 2 दिनों से बूंदाबांदी बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार को बारिश का सिलसिला तेज हो गया और कई जगह सड़कों पर पानी भर गया.

पढ़ें- दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846

वहीं दिल्ली के मायापुरी इलाके में सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशानी हुई. लोगों ने कहा कि एक तो यहां की सड़कें टूटी हुई है, ऊपर से जोरदार बारिश ने हालात को और बदतर बना दिया. लोगों ने कहा कि मानसून के पहले ही जब यह हाल है, तो मानसून में क्या होगा इस पर सोचने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details