दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LG ने सुभाष नगर मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्धाटन, 11 साल में बनकर हुआ तैयार

दिल्ली के उपराजयपाल विनय सक्सेना ने सुभाष नगर इलाके में मल्टी लेवल पार्किंग और कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया. इसमें तकरीबन 250 गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था है और इसके निर्माण में लगभग 27 करोड़ रुपए का खर्च हुआ. इसका निर्माण कार्य 2011 में शुरू हुआ था, जिसे 18 महीने में पूरा बना लेना था. मगर इससे बनाने में 11 साल लग गए.

LG ने सुभाष नगर मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्धाटन
LG ने सुभाष नगर मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्धाटन

By

Published : Nov 1, 2022, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में एलजी विनय सक्सेना ने मल्टी लेवल पार्किंग और कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया. (Vinay Saxena inaugurates multi level parking) इस दौरान बीजेपी सांसद परवेश वर्मा, चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार, एमसीडी के स्पेशल ऑफिसर अश्वनी कुमार और एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती मौजूद रहें.

दरअसल, यह एक बहुप्रतिक्षित प्रोजेक्ट था जिसके उद्घाटन का सबको इंतजार था. लेकिन यह प्रोजेक्ट लगातार लेट होता रहा और यहां कामों को लेकर कई बार लापरवाही की भी बात सामने आई. आखिरकार इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का उद्घाटन एलजी ने किया, जिससे इलाके के लोगों को सुविधाएं मिलनी तय है. उद्घाटन से पहले मायापुरी इलाके में एलजी विनय सक्सेना ने सफाई अभियान की भी शुरुआत की.

इस यूनिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन 28 अगस्त 2011 में हुआ था. जिसमें चार मंजिला सामुदायिक भवन के दो फ्लोर ऐ सी वाले बनने हैं. जबकि, तीन मंजिल भूमिगत पार्किंग में से एक फ्लोर पर तकरीबन 250 गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था है और इसके निर्माण पर तब लगभग 27 करोड़ का खर्च होने का अनुमान था. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 18 महीने का समय तय किया गया था.

LG ने सुभाष नगर मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्धाटन

ये भी पढ़ें:एक तरफ CM योगी आदित्यनाथ कर रहे थे संबोधन, दूसरी तरफ महिलाओं पर हो रही थी पानी की बौछार

11 साल बाद पूरा हुआ निर्माण कार्य

बता दें, इस मल्टीलेवल पार्किंग और समुदायिक केंद्र का शिलान्यास 2011 में बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने किया था. उस वक़्त यह दावा किया गया था कि 18 महीने में इसे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. तब इसपर खर्च लगभग 31 करोड़ बतया गया था. लगभग 300 कार पार्किंग की जगह बाटी गई थी. लेकिन पार्किंग को बनने में 11 साल लग गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details