नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपनी मां को नम आंखों से मुखाग्नि दी. इस घटना की सूचना मिलते ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के श्रद्धांजली और संवेदना प्रकट करने का दौर शुरू (Leaders paid tribute on demise pm modi mother) हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना पर शोक जताया और वीडियो जारी कर शोक संदेश भेजा है.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं. एक मां को खोना सबसे गहरे दुखों में से एक है. लेकिन उनकी अच्छाई, देखभाल, समझदारी, और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शान्ति.'
उनके अतिरिक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, 'आदरणीय माताजी श्रीमती हीराबेन मोदी जी ने अपना 100 वर्षों का कर्मयोगी व तपस्वी जीवन भगवान के चरणों में समर्पित कर दिया. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन बेहद दुःखद है. महादेव पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.'
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मौके पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री @narendramodi जी की माताजी हीराबेन के देहांत की खबर बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.'
इसके अलावा, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की माता जी के देहांत की दुःखद खबर मिली. मां का जाना एक पुत्र के लिए अपूरणीय क्षति है, उनका रिक्त हुआ स्थान कभी भरा नहीं जा सकता. भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति.'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हीराबा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति.'
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट किया, 'मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताश्री आदरणीय हीरा बेन जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. इस दुःखद घड़ी में प्रधानमंत्री जी व उनके परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति.'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री @narendramodi की माता जी के निधन की दुखद खबर मिली...एक मां का जिंदगी से जाना जीवन की सबसे बड़ी ना पूरी होने वाली कमी है... दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं... ईश्वर माता जी को अपने चरणों में निवास दे...'
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला. मां का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है.'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसी से नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है.'
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया, 'एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.'
इसके अलावा भी राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी हीराबेन मोदी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं दिल्ली बीजेपी ने आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा अन्य सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.