नई दिल्ली: मोतीनगर में दर्जनभर स्थानीय नेता और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस दौरान विधायक शिवचरण गोयल ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर इन सभी को पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
विकास कार्यों से हुए प्रभावित
पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए मोतीनगर से विधायक शिवचरण गोयल ने कहा बीते 5 साल में केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में जो विकास कार्य हुए हैं, उससे प्रभावित लोग होकर लोग आम आदमी पार्टी की ओर आ रहे हैं. इन सभी के आने से पार्टी के विकास कार्यों को तो गति मिल ही रही है, पार्टी संगठन भी मजबूत हो रहा है.