दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा 2019: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी दिन आज, जल्द करें अप्लाई - election commission

11 अप्रैल तक दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या एक करोड़ 41 लाख 64 हजार 474 हो चुकी है. बीते 3 महीने में दिल्ली की वोटर लिस्ट में लाखों की संख्या में वोट जुड़े हैं.

Last day of voters registration in delhi

By

Published : Apr 13, 2019, 10:42 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले आज यानि कि 13 अप्रैल का दिन वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी दिन है. आज के दिन दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी 11 जिलों में इसको लेकर तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. यदि आज भी आप चूक गए तो 12 मई को होने वाले मतदान में आप वोट नहीं डाल सकेंगे.
चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

बीते महीनों में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाए गए हैं. इसी क्रम में 13 अप्रैल को रात 12 बजे तक ऑनलाइन तो वहीं शाम तक का समय ऑफलाइन आवेदनों के लिए आखिरी समय रखा गया है. जो लोग आज के बाद आवेदन करेंगे, उनका नाम नॉमिनेशन के वक्त आने वाले फाइनल रिवीजन में अपडेट नहीं होगा.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 अप्रैल तक दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या एक करोड़ 41 लाख 64 हजार 474 हो चुकी है. बीते 3 महीने में दिल्ली की वोटर लिस्ट में लाखों की संख्या में वोट जुड़े हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह कहते हैं कि चुनाव आयोग की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग चुनावों में अपने मत का प्रयोग करें. दिल्ली में नॉमिनेशन के वक्त इलेक्टोरल रोल का फाइनल रिवीजन आएगा. ऐसे में जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में होगा वही लोग 12 मई को वोट देने के लिए अधिकृत होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details