नई दिल्ली:राजधानी में सिखों के चौथे गुरु, गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व (prakash parv of Guru Ramdas ji) धूमधाम से मनाया गया और जगह-जगह गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई इलाकों में लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसी क्रम में यहां के टैगोर गार्डन इलाके में भी अरदास के बाद लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ अन्य लोगों ने भी लंगर छका. इस मौके पर शबद कीर्तन से गुरुद्वारे गूंज उठे.
लंगर में भाग लेने के लिए आसपास के इलाकों से भी लोग आए. वहीं, लंगर में सिख समुदाय के लोगों के साथ-साथ हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सेवा कर श्रमदान किया. साथ ही साथ उन्होंने आपसी सौहार्द और समाज में धार्मिक एकता का संदेश भी दिया. लंगर में महिलाएं और बच्चे भी सेवा करते हुए दिखाई दिए और लोगों में लंगर चलाते नजर आए.