नई दिल्ली:दिल्ली के वेस्ट जिले के मोती नगर थाना इलाके में शुक्रवार रात चोरों ने गैस कटर से एचडीएफसी बैंक एटीएम को काटकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया. यही नहीं शातिर चोरों ने सीसीटीवी की नजर से बचने के लिए कैमरे पर काले रंग का पेंट लगा दिया.
एटीएम काटकर पांच लाख का कैश चोरी
वेस्ट दिल्ली के मोतीनगर थाना इलाके के सुदर्शन पार्क में एचडीएफसी बैंक के ATM पर चोरों ने धावा बोला और एटीएम में घुसकर एटीएम में रखे लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नही शातिर चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी को काले रंग से पेंट कर दिया ताकि कुछ दिख ना सके .चोरी की यह वारदात शुक्रवार रात को हुई . पुलिस मामले की जांच कर रही है
मोती नगर के सुदर्शन पार्क स्थित एचडीएफसी बैंक में चोरी की वारदात
इस मामले की पुष्टि करते हुए जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि शुक्रवार को पीसीआर कॉल मिली थी. मोती नगर के सुदर्शन पार्क स्थित एचडीएफसी बैंक में चोरी की वारदात हुई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा गया है. जब बैंक से पता किया गया तो एटीएम से 5 लाख चोरी की पुष्टि हुई. वहीं जो सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ था उसपर ब्लैक पेंट किया गया था.