दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में मजदूर यूनियन ने निकाला मार्च, सरकार से की ये मांग

दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला और सरकार से किसानों की मांगें पूरी करने की मांग की.

किसानों के समर्थन में मजदूर यूनियन ने निकाला मार्च
किसानों के समर्थन में मजदूर यूनियन ने निकाला मार्च

By

Published : Sep 27, 2021, 5:42 PM IST

नई दिल्ली :किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में मजदूर संगठन भी आ गए हैं. मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में मजदूरों का नेतृत्व करने वाले इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन केसमर्थन में मायापुरी की मुख्य सड़कों पर और इंडस्ट्रियल इलाके में मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों के साथ ही मजदूरों के लिये लाये गये श्रम कोड को रद्द करने की मांग की.

किसानों के समर्थन में मजदूर यूनियन ने निकाला मार्च

किसानों के भारत बंद के आह्वान पर भले ही वेस्ट दिल्ली में बाजार बंद नहीं रहे हों, लेकिन किसानों के समर्थन में मजदूर सड़कों पर उतरे. मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में मजदूरों ने मार्च निकाला. उन्होंने मांग की है कि किसानों की मांगों को सरकार जल्द माने. इस मार्च का नेतृत्व इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन (IFTU) ने किया. वहीं जब इनका मार्च मायापुरी से हरि नगर की तरफ जा रहा था, तब पुलिस ने इनके मार्च को आगे जाने की इजाजत नहीं दी. हालांकि इंडस्ट्रियल इलाके में मार्च करने से पुलिस ने इन्हें मना नहीं किया इसके बाद इंडस्ट्री इलाकों में ही लोगों ने मार्च निकाला.

ये भी पढ़ें-भारत बंद: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम से गाड़ियों की लगी लंबी कतार

मजदूर यूनियन के नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कृषि कानूनों को रद्द कर किसानों की मांगों को माना जाए ताकि उनके हित की रक्षा हो सके और उनका आंदोलन भी खत्म हो. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के दूसरे इंडस्ट्रियल इलाके में भी मजदूरों ने मार्च निकालकर किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने सरकार से किसानों की मांगें इतने महीने बाद भी नहीं मानने पर नाराजगी जताई. हालांकि इस दौरान मजदूरों ने काम बंद नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details