नई दिल्ली: दो दिन पहले राजौरी गार्डन पुलिस को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से एक युवक के घायल होने और बाद में उसी वक्त अस्पताल से फरार होने की जानकारी मिली. पुलिस जांच में जुटी तो पता चला राजेंद्र नाम के युवक को चाकू लगा था. लेकिन इलाज के बीच में ही वह अस्पताल से भाग गया.
राजोरी गार्डन: सैलून कर्मचारियों के बीच हुए झगड़े में चले चाकू, आरोपी गिरफ्तार - राजोरी गार्डन दिल्ली में चाकू से हमला
राजोरी गार्डन इलाके के सैलून में दो सैलून कर्मचारी के बीच हुए झगड़े में एक कर्मचारी ने दूसरे पर घरेलू चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दूसरा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. हालांकि इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी. पुलिस को अस्पताल से घटना की जानकारी मिली.
![राजोरी गार्डन: सैलून कर्मचारियों के बीच हुए झगड़े में चले चाकू, आरोपी गिरफ्तार Knife in a fight between two salon workers in a salon in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10568512-thumbnail-3x2-mak.jpg)
पुलिस ने जांच के दौरान घायल युवक को ढूंढा तो उसने बताया कि वह राजौरी गार्डन स्थित पार्लर सैलून में काम करता है. उसके साथ काम करने वाले राहुल नाम के दूसरे कर्मचारी ने फ्लोर साफ करने की बात पर पहले झगड़ा हुआ. इस झगड़े में राहुल ने गुस्से में आकर किचन वाले चाकू से हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें:-इंद्रपुरीः सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़, 15 जुआरी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल किया हुआ चाकू भी पुलिस ने आरोपी राहुल से बरामद कर लिया.