नई दिल्ली:कोरोना का रिकवरी रेट तो बढ़ ही रहा है साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 549 तक पहुंच गई है. वहीं पश्चिमी दिल्ली में भी कंटेनमेंट जोन लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी के साथ अब कीर्ति नगर के एफ ब्लॉक में कोरोना के 5 पॉजिटिव मामले सामने आए है. जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है.
पूरा इलाका हुआ बंद
दिल्ली में ठीक होते कोरोना मरोजों के बढ़ते प्रतिशत के साथ-साथ वेस्ट दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों में तेजी दिख रही हैं. यही वजह है कि यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. कीर्ति नगर एफ ब्लॉक में 5 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद इलाके को कंटेनमेंट घोषित किया गया. इसी के साथ पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है.
लगातार बढ़ते मरीजों और उसके कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी से जिला प्रशासन भी हैरान है. जानकारी मिलने के बाद सिविल डिफेंसकर्मी मौके पर पहुंचे और घेरा बनाकर इस एरिया को सील कर दिया.