नई दिल्ली: लोहड़ी के शुभ अवसर पर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के जनकपुरी कम्युनिटी हाल, ए ब्लॉक में एसडीएमसी के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला की जानिब से शब्द कीर्तन और विशाल लंगर का आयोजन के करवाया गया. भारी संख्या में आए पुरुष और महिलाओं ने कीर्तन का आंनद लिया. बता दें कि इस कीर्तन और विशाल लंगर में वेस्ट दिल्ली के साथ साथ द्वारका, उत्तम नगर, डाबड़ी जैसे इलाकों से भी कई लोग आए थे.
जनकपुरी: लोहड़ी पर कीर्तन और विशाल लंगर का हुआ आयोजन - कीर्तन
पूर्व मेयर नरेंद्र चावला की जानिब से शब्द कीर्तन और विशाल लंगर का आयोजन के करवाया गया. भारी संख्या में आए पुरुष और महिलाओं ने कीर्तन का आंनद लिया.
![जनकपुरी: लोहड़ी पर कीर्तन और विशाल लंगर का हुआ आयोजन Kirtan and huge langar organized in Janakpuri on the occasion of Lohri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5703657-thumbnail-3x2-lohri.jpg)
लोहड़ी के अवसर पर जनकपुरी में कीर्तन और विशाल लंगर का आयोजन
लोहड़ी के अवसर पर जनकपुरी में कीर्तन और विशाल लंगर का आयोजन
दी लोहड़ी की बधाइयां
इस अवसर पर शब्द कीर्तन देखने आए क्षेत्र वासियों का पूर्व मेयर ने आभार व्यक्त किया और क्षेत्र वासियों को लोहड़ी की बधाइयां दी.
कई जगह हुआ कार्यक्रम और लंगर का आयोजन
वही आज लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर दिल्ली भर में कई जगहों पर छोटे छोटे कार्यक्रमों के साथ लंगर का भी आयोजन किया गया.
Last Updated : Jan 14, 2020, 12:02 PM IST