दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रघुवीर नगर हत्याकांड का आरोपी अमरोहा से गिरफ्तार, रूममेट ने किया था मर्डर - Dlehi crime news today

सोमवार की रात ख्याला के रघुवीर नगर इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला दोनों मृतक के साथ उनका एक और साथी साकिर भी रहता था, तो पुलिस को उस पर शक हुआ. पुलिस ने की एक टीम अमरोहा के लिए भी गई. वहां शाकिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

double murder case accused arrest
दोहरे हत्यकांड का आरोपी अरेस्ट

By

Published : Sep 1, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा दिया है. साथ ही इस हत्याकांड के आरोपी साकिर को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

दोहरे हत्यकांड का आरोपी अरेस्ट



सोमवार की रात ख्याला के रघुवीर नगर इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला दोनों मृतक के साथ उनका एक और साथी साकिर भी रहता था, तो पुलिस को उस पर शक हुआ. पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. कई टीम बनाई गई और एक टीम अमरोहा के लिए भी गई. वहां शाकिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

किराया न देने पर दोनों रूममेट के साथ हुआ विवाद

पूछताछ में उसने बताया कि वो पिछले 4 महीने से इन लोगों के साथ यहां नहीं रह रहा था. वो गांव चला गया और 15 दिन पहले फिर से यहां रहने आया. तब मृतक आजम और आमिर उस पर इन चार महीनों के रूम का किराया देने के लिए दबाव बना रहे थे. जबकि वो मना कर रहा था.

साथ ही ऐसा नहीं करने पर वो उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी देता था. जिससे वो इतना चिढ़ गया कि इन दोनों की हत्या कर दी. तीनों अमरोहा के रहने वाले थे और ये मकान किराए पर साल 1994 से ले रखा था.

हथियार बरामद

हत्या की बात कबूलते हुए साकिर ने ये भी बताया कि उसने गुस्से में चाकू और चौपड़ से इन दोनों पर तब हमला किया, जब ये सोमवार शाम को सो रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और चौपड़ भी बरामद कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद साकिर अमरोहा के लिए निकल गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details