नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों की भीड़ जुटा कर तंत्र-मंत्र की कहानियां बता कर लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए कह रहा था.
आरोप है कि झांड़-फूंक के जरिए गिरोह कोरोना भगाने का दावा कर रहा था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लगभग 47 लोगों को पकड़ा हैं. जिन पर मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
गश्त लगाते वक्त पुलिस को मिला सुराग
पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में है. वहीं पुलिस भी लगातार इलाके में गश्त कर लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ख्याला इलाके में लोगों की भीड़ लगी हुई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के आते ही लोगों में भगदड़ मच गई. इधर पुलिस ने भीड़ में से 2 लोगों को पकड़ लिया.
आरोपी कर रहे थे बहकाने का काम
पूछताछ में पता चला कि आरोपित लोगों को इकट्ठा कर उन्हें बता रहे थे कि कोरोना वोरोना वायरस कुछ नहीं है. इससे कुछ नहीं होने वाला, सरकार झूठ मुठ का आदेश जारी कर रही है.