दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'डॉ. तरलोक सिंह कंवर दा चिंतन शास्त्र' पुस्तक का विमोचन - डॉ. भूपिंदर पाल सिंह बख्शी किताब

खालसा कॉलेज के प्रो. डॉ. भूपिंदर पाल सिंह बख्शी द्वारा लिखी पुस्तक 'डॉ. तरलोक सिंह कंवर दा चिंतन शास्त्र' का विमोचन किया गया. इस दौरान पंजाबी अकादमी दिल्ली के वाइस चेयरमैन हरचरण सिंह बल्ली, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा मौजूद रहे.

khalsa college prof dr. bhupinder pal singh bakshi book released
'डॉ. तरलोक सिंह कंवर दा चिंतन शास्त्र' पुस्तक का विमोचन

By

Published : Dec 29, 2020, 1:46 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित रहने वाले खालसा कॉलेज के प्रो. डॉ. भूपिंदर पाल सिंह बख्शी द्वारा लिखी पुस्तक 'डॉ. तरलोक सिंह कंवर दा चिंतन शास्त्र' को संयुक्त रूप से पंजाबी अकादमी दिल्ली के वाइस चेयरमैन हरचरण सिंह बल्ली, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा द्वारा विमोचन किया गया.

वीडियो रिपोर्ट...

इस अवसर पर हरचरण सिंह बल्ली ने भूपिंदर पाल सिंह बख्शी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की ओर भी पुस्तके लिखनी चाहिए, जिस प्रकार लोगों को पंजाबी से जुड़ने का व इतिहास की जानकारी मिलती है. उन्होंने बताया कि वह 'मैं पंजाबी मेरा घर पंजाबी' मुहिंम की भी शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें हम अपने घरों में परिवार के साथ पंजाबी में बातचीत करें. परमजीत सिंह पम्मा ने सरदार भूपिंदर पाल सिंह बख्शी को एक प्रतीक चिह्न देकर भी सम्मानित किया.

अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत

इस अवसर पर पूर्व विधायक जरनैल सिंह, प्रो मंजीत सिंह, डॉ. बीएस चौहान, डॉ. बेअंत कौर, डॉ. विनेनीत कौर, डॉ. परमजीत कौर, डॉ. जसविंदर कौर बिंद्रा, डॉ. अमरबीर कौर, डॉ. कुलदीप कौर, स्वर्गीय डॉ. तरलोक सिंह कंवर (पूर्व प्रमुख, पंजाबी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय) के बेटे, स. इमपरीत सिंह बख्शी-दिल्ली प्रदेश भाजपा के सचिव, डॉ. गगन प्रीत कौर, डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ. अमरजीत कौर, डॉ. इकबाल कौर, डॉ. पल्लख, डॉ. पीआरपार, डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. रविंदर सिंह, डॉ. गुरजीत कौर, डॉ. कुलवंत कौर सहित अनेक वरिष्ठ लेखक व अतिथि उपस्थित थे. आए हुए सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details