दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मैंने जहाज नहीं खरीदा, अपनी बहनों की यात्रा मुफ्त कर दी- सीएम केजरीवाल - BJP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिठाला में सड़क योजना का शुभारंभ किया. जनता को संबोधित करते वक्त अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा.

रिठाला में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

By

Published : Nov 18, 2019, 8:56 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 9:11 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नई योजना का उद्घाटन किया है. इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार रोहिणी के सेक्टर 5, 6 और 11 में नई सड़क बनाएगी. इन सड़कों की कुल लंबाई 13 किलोमीटर के आसपास होगी.

रिठाला में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

अपनी सरकार की तारीफ
केजरीवाल ने उद्घाटन के दौरान जनता को संबोधित किया. जिसमें केजरीवाल ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की. अपनी सरकार की बढ़ाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली की सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल में दिल्ली की जनता के लिए वह सब कुछ किया जो सरकार को करना चाहिए.

रिठाला में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

हमने पानी, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क जैसे सभी क्षेत्रों में जनता की सुविधा के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

अपने भाषण के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और साथ ही साथ गुजरात के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने 190 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा अपनी जनता को सुविधा देने की बजाय. मैंने उसी पैसे से अपनी जनता को यह सेवाएं दी है.

Last Updated : Nov 18, 2019, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details