दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Pollution Minister Gopal Rai ने कहा- समर एक्शन प्लान के तहत एंटी डस्ट अभियान चलाएगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान के तहत एंटी डस्ट अभियान चलाएगी. साथ ही डस्ट पॉल्यूशन से संबंधित नियमों का उल्लघंन किए जाने पर संंबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी.

Environment Minister Gopal Rai
Environment Minister Gopal Rai

By

Published : May 5, 2023, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समर एक्शन प्लान को लेकर गुरुवार को पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि समर एक्शन प्लान के तहत केजरीवाल सरकार 8 मई से दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान चलाएगी.

अभियान के तहत सभी विभागों को डस्ट पॉल्यूशन से संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही विभाग को दिल्ली के अंदर अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण करने और वहां नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने का भी आदेश जारी किया गया है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मई को समर एक्शन प्लान की घोषणा की थी, जिसके आधार पर संबंधित विभागों ने इसे लागू करने के लिए गंभीरता से काम शुरू कर दिया है. गर्मियों के मौसम में अक्सर देखा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने में डस्ट प्रमुख कारकों में से एक होता है. इसी कारण पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई.

यह भी पढ़ें-मेयर ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के गठन का दिया निर्देश, कमेटी में 16 होंगे सदस्य

उन्होंने कहा कि बैठक में समर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान शुरुआत की जाएगी. इससे संबंधित सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं और इसका कड़ाई से पालन भी होगा. उन्होंने बताया कि निर्माण स्थलों के कारण डस्ट पॉल्यूशन अधिक बढ़ता है. इसलिए विभागों को लगातार ऐसे निर्माण स्थलों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान अगर कहीं पर कानून का उल्लंघन होता हुआ दिखाई देता है तो वहां कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें-पुलिस को आगे कर खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार: गोपाल राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details