दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'केजरीवाल सरकार ने किया 2000 करोड़ का घोटाला', शिकायत ले DCP के पास पहुंचे हरीश खुराना - Kejriwal government

हरीश खुराना ने बताया कि AAP पार्टी अब निगम में स्कूल के कमरे बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. आज भाजपा आप पार्टी के नेताओं से सवाल पूछ रही है तो वह इसका जवाब देने की बजाय अपना सवाल पूछ रहे हैं.

हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jul 2, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा और दिल्ली सरकार के बीच स्कूल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुट गई हैं.

हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप

ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने स्कूल निर्माण में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा से की है. उन्होंने इसे लेकर एफआईआर दर्ज करने और जांच करने की मांग की है.

हरीश खुराना ने लगाई थी RTI
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाये जा रहे स्कूलों पर आने वाले खर्च को लेकर एक आरटीआई लगाई थी. इसमें बताया गया कि स्कूल का एक कमरा बनाने में लगभग 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

2000 करोड़ का घोटाला: हरीश खुराना
हरीश खुराना ने पत्रकारों को बताया कि आमतौर पर जहां ऐसा एक कमरा तैयार करने में पांच से छह लाख रुपये लगते हैं, वहीं दिल्ली सरकार ने एक कमरे का खर्च 25 लाख रुपये बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बनाये जा रहे स्कूल के 12 हजार कमरों में दिल्ली सरकार ने लगभग दो हजार करोड़ का घोटाला किया है.

'पांच सितारा होटल से भी महंगा निर्माण'
हरीश खुराना ने बताया कि पांच सितारा होटल के निर्माण में भी पांच हजार रुपये स्क्वायर फीट से ज्यादा खर्च नहीं आता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर स्कूल तैयार करने में एक हजार से 1200 रुपये स्क्वायर फीट का निर्माण होता है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसका खर्च 8800 रुपये स्क्वायर फीट दिखाया है.

उन्होंने दिल्ली सरकार सहित शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाते हुए नई दिल्ली जिला के डीसीपी मधुर वर्मा को इसकी शिकायत दी है.

बता दें कि मंगलवार दोपहर को हरीश खुराना के साथ शिकायत करने AAP पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी पहुंचे. हरीश खुराना ने पुलिस को दी गई शिकायत में मांग की है कि वह तुरंत घोटाले से संबंधित मामला दर्ज कर इसकी जांच करें.

घोटाले के जवाब में लगा रहें आरोप
हरीश खुराना ने बताया कि AAP पार्टी अब निगम में स्कूल के कमरे बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. आज भाजपा आप पार्टी के नेताओं से सवाल पूछ रही है तो वह इसका जवाब देने की बजाय अपना सवाल पूछ रहे हैं. अभी तक उन्होंने इसकी शिकायत क्यों नहीं की.

उन्होंने कहा कि अब आरटीआई से जब उनका घोटाला सामने आ गया है तो वह आरोप लगाकर बच निकलना चाहते हैं. आज इन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि इतनी बड़ी लूट क्यों की. इसकी जांच होना आवश्यक है.

'जांच के लिए खटखटाएंगे सबका दरवाजा'

हरीश खुराना ने बताया कि अभी उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है. लेकिन इसके आगे वह शांत बैठने वाले नहीं है. वह आगे जाकर सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, लोकपाल जैसी एजेंसियों का भी दरवाजा खटखटाएंगे और इस घोटाले की जांच के लिए मांग करेंगे.

Last Updated : Jul 3, 2019, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details