नई दिल्ली: भाजपा और दिल्ली सरकार के बीच स्कूल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुट गई हैं.
ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने स्कूल निर्माण में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा से की है. उन्होंने इसे लेकर एफआईआर दर्ज करने और जांच करने की मांग की है.
हरीश खुराना ने लगाई थी RTI
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाये जा रहे स्कूलों पर आने वाले खर्च को लेकर एक आरटीआई लगाई थी. इसमें बताया गया कि स्कूल का एक कमरा बनाने में लगभग 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं.
2000 करोड़ का घोटाला: हरीश खुराना
हरीश खुराना ने पत्रकारों को बताया कि आमतौर पर जहां ऐसा एक कमरा तैयार करने में पांच से छह लाख रुपये लगते हैं, वहीं दिल्ली सरकार ने एक कमरे का खर्च 25 लाख रुपये बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बनाये जा रहे स्कूल के 12 हजार कमरों में दिल्ली सरकार ने लगभग दो हजार करोड़ का घोटाला किया है.
'पांच सितारा होटल से भी महंगा निर्माण'
हरीश खुराना ने बताया कि पांच सितारा होटल के निर्माण में भी पांच हजार रुपये स्क्वायर फीट से ज्यादा खर्च नहीं आता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर स्कूल तैयार करने में एक हजार से 1200 रुपये स्क्वायर फीट का निर्माण होता है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसका खर्च 8800 रुपये स्क्वायर फीट दिखाया है.