दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोल बाग अग्निकांड: होटल के मालिक पर था 52 करोड़ का कर्ज, जनसंघ से जुड़े थे पिता - अर्पित होटल

नई दिल्ली: करोल बाग स्थित अर्पित होटल में लगी भीषण आग से 17 लोग मौत की नींद सो चुके हैं. इस भीषण अग्निकांड की वजह क्या रही यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, होटल मालिक को लेकर जो मामला सामने आया है, उससे कई सवाल खड़े होते हैं.

करोल बाग अग्निकांड

By

Published : Feb 12, 2019, 2:43 PM IST

बता दें कि करोल बाग के जिस होटल में आग से कई लोग मारे गए हैं, उसके मालिक पर करीब 52 करोड़ रुपये का कर्ज था. बैंक ने उसे कुर्की का भी नोटिस भी जारी कर रखा था. होटल मालिक राकेश पटवारी पुराने कारोबारी हैं और उनके पिता जनसंघ से जुड़े थे.

कुर्की का नोटिस

गौरतलब हो कि जिस समय होटल में आग लगी, तब अलग-अलग कमरों में 150 लोग सो रहे थे, जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया. इस बीच कई लोगों की मौत हो गई, तो कई लोग घायल भी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details