नई दिल्ली:बीजेपी नेता कपिल मिश्रा केजरीवाल सरकार के दो पूर्व मंत्रियों के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी की असली हकीकत दिल्ली के लोगों को बताने में जुट गए हैं. इसके लिए वह राजधानी के अलग-अलग इलाके में जनसंवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने उत्तम नगर इलाके में जनसंवाद किया और स्थानीय लोगों को आप नेताओं की सच्चाई बताई.
कपिल मिश्रा का उत्तम नगर की जनता से सवाल:उत्तम नगर इलाके में किए गए जनसंवाद का वीडियो कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि ''केजरीवाल सरकार के घोटालों पर दिल्ली में जगह-जगह जनसंवाद कर रहा हूं. उत्तम नगर में जनता के बीच जाकर उन्होंने सीधा सवाल पूछा कि आप बताएं इन दोनों पूर्व मंत्रियों को पाक-साफ कौन बता रहा है, जो खुद ऐसे कामों में लिप्त है. कपिल सिब्बल, शरद पवार, लालू यादव का बेटा तेजस्वी यादव और ए राजा की पार्टी का नेता स्टालिन यह लोग आम आदमी पार्टी उन नेताओं को ईमानदार बता रहे हैं, जो जांच एजेंसी के हत्थे चढ़ने के बाद तिहार जेल तक पहुंच गए हैं.
कपिल मिश्रा जनसंवाद कर लोगों को बता रहे कि किस तरह से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार इतने सालों से दिल्ली के लोगों को धोखा देती आई है. मौका मिलते ही दिल्ली को लूटा और घोटाले पर घोटाले करने शुरू कर दिए. ऐसे में जब एजेंसियां उन घोटालों को उजागर कर छानबीन कर रही है, तो वह उल्टा इन एजेंसियों पर भेदभाव वाली कार्रवाई का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को दोष दे रहें हैं.