दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोग बाग: राम नवमी के दिन अनोखे तरीके से की गई दुर्गा पूजा - करोग बाग कन्याओं का पूजन

कोरोना के कारण इस बार की नवरात्रि और दुर्गा पूजा का उत्सव नियमित रूप से हुआ. लोग न तो भली-भाती मां के दर्शन कर पाए और न ही इस बार गरबा-डांडिया का लुत्फ उठा पाए. ऐसा ही करोल बाग में हुआ. जहां पर हर साल की तरह इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन ज्यादा भव्य नहीं रहा, लेकिन कन्या पूजन अनोखा रहा.

kanya pujan at durga pooja in karol bagh but not grand celebration in delhi
दुर्गा पूजा में कन्याओं का किया गया पूजन

By

Published : Oct 25, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कारण इस बार दुर्गापुजा का उत्सव हर साल की तरह बड़ा नहीं हुआ. दिल्ली के करोल बाग में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन हर साल होता था. इस साल कोरोना के कारण गाइडलाइंस के साथ भक्तों ने मां के दर्शन किए. वहीं दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली सुबोर्नो पूजा समिति हर साल कन्याओं को माता के रूप में पूजती हैं. इस साल भी इसका आयोजन किया गया.

दुर्गा पूजा में कन्याओं का किया गया पूजन

श्रदालुओं को बांटा गया प्रसाद

सुबोर्नो पूजा समिति की अध्यक्ष उत्तम समानता ने कहा कि हमारी समिति पूरी दिल्ली में शायद एक मात्र समिति है, जो इस तरह से कन्या पूजन करती है. जिसे हम देवी का रूप मानकर पूजा करते है. हर साल रामनवमी के दिन हम प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित करते है और आज हमने लगभग 2500 हजार श्रदालुओं को खिचड़ी को प्रसाद के रूप में वितरित किया. हमने सोशल डिस्टेंसिंग का खासा पालन किया.

15 साल से कर रहे ऐसी पूजा

दुर्गा पंडाल में आई एक श्रद्धालु सुप्रिया घोष ने बताया कि हम 15 साल से इस पूजा में आ रहे है. पिछले साल हम लोगों ने खूब मौज-मस्ती की थी, लेकिन इस साल कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना और सैनिटाइजर करना पड़ रहा है. पंडाल में एसडीएम की तरफ से तैनात किए गए वॉलिंटियर अभिनदंन पांडे ने बताया कि सुबोर्नो दुर्गा पूजा समिति ने सरकार के सभी आदेश का पालन करते हुए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा. दुर्गा पूजा की डेली फोटेज एसडीएम के पास जाती है, जिससे चेक किया जाता है कि दुर्गा पूजा के लिए 21 लोगों की टीम है, जो दिल्ली की सभी लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details