नई दिल्ली : राजधानी के रनहौला इलाके में चोरों ने एक घर पर धावा बोला और घर में जमा लाखों की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर दिया. बेटियों की शादी के लिए जुटाए गहने और कैश चोरी होने से घर में हड़कंप मच गया. अब पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के दावे के बीच चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. मंगलवार को दशहरे वाले दिन रनहौला इलाके के गुप्ता इंक्लेव में चोरों ने एक घर पर धाबा बोला और घर में घुसकर तसल्ली से पूरे घर को खंगाला और घर में दो बेटियों की शादी के लिए जमा की गई रकम और लाखों की ज्वेलरी ले उड़े.
घटना का पता तब चला जब बेटी शाम को ड्यूटी से घर लौटी तो दरवाजा खुला देखा. और जैसे वह भाग कर अंदर पहुंची घर के अलग-अलग कमरे, गोदरेज जहां ज्वेलरी और कैश रखे थे सब खुले पड़े थे. सामान बिखरा पड़ा था और कैश और ज्वेलरी गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोग रोने बिलाखने लगे.