नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने जश्न मनाया. इस दौरान उन्होने कहा कि जो पिछले 15 साल से हमने जनता के लिए काम किया, हमें पता था कि जनता हमें वोट देगी और हमें जीताएगी. बिहार में कम सीटों को लेकर दयानंद राय ने कहा जो हमने मेहनत की, उसका फल हमें मिला और बीजेपी 78 सीट लेकर आई है जो कि हमारे लिए काफी बड़ी जीत है.
NDA की जीत के बाद JDU ने मनाया दिल्ली में जश्न, देखिए ऐसा रहा नजारा - बिहार विधानसभा जनता दल यूनाइटेड
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जात हासिल हुई है. जनता दल यूनाइटेड को 43 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी के खाते में 74 सीट गई. इसी को लेकर इस जीत का जश्न जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने जश्न मनाया.
JDU ने एनडीए की जीत का मनाया जश्न
बता दें कि एनडीए ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि राजद महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं. इसके साथ की नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है. हालांकि इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. जदयू को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं.