दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली के स्कूलों में जन्माष्टमी का उत्सव

जन्माष्टमी का त्योहार आज दिल्ली भर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. साथ ही वेस्ट दिल्ली के स्कूलों में भी जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

वेस्ट दिल्ली के स्कूलों में जन्माष्टमी का उत्सव
वेस्ट दिल्ली के स्कूलों में जन्माष्टमी का उत्सव

By

Published : Aug 19, 2022, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके अलावा वेस्ट दिल्ली के कई स्कूलों में जन्माष्टमी पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन Janmashtami celebration in West Delhi schools किया गया. इसमें बच्चे राधा और कृष्ण बनकर झांकियों के साथ डांडिया रास करते नजर आ रहे हैं.

जन्माष्टमी का उत्सव

इसी क्रम में आज हरि नगर स्थित एक स्कूल में बच्चों ने एक तरफ जहां जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना की. रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. इस दौरान कुछ बच्चों ने अलग-अलग ग्रुप में डांस परफॉर्म किया. वहीं कुछ बच्चे राधा और कृष्ण बनकर झांकियों के साथ डांडिया रास करते नजर आए. इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सहित तमाम शिक्षक और पेरेंट्स ने मौजूद रह कर कार्यक्रम का आनंद उठाया.

वहीं कुछ बच्चों ने जन्माष्टमी के त्योहार और कृष्ण के जन्म से जुड़े बातों को मंच से साझा किया. जबकि कुछ बच्चों ने ढोल की थाप पर गीत संगीत और अपने हुनर को वहां मौजूद शिक्षकों और पेरेंट्स को दिखाया और खूब तालियां बटोरी.

इसे भी पढ़ें: मथुरा में जन्माष्टमी पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, लाइट्स की चमक से जगमगा रहे मंदिर

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से जन्माष्टमी ही नहीं, बल्कि कोई भी त्योहार नहीं मनाया जा रहा था. इस साल कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए लोगों ने एक-एक करके सभी त्योहारों का आनंद उठाया. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े हैं, बावजूद इसके सावधानियां बरतने के साथ-साथ जन्माष्टमी का त्योहार भी पूरी दिल्ली में मनाया जा रहा है.

इस मौके पर दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में तो भव्य आयोजन किए ही गए हैं. साथ ही वेस्ट दिल्ली के कई स्कूलों में भी स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details