नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बुधवार को एक महिला ने पुलिस को कॉल कर दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात सुदेश सरंगा के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाद में पीड़िता अपने आरोप से मुकर गई और शिकायत भी अब नहीं दे रही है.
दरअसल, जनकपुरी इलाके में रहने वाली एक महिला ने बुधवार को कॉल कर पुलिस को यह शिकायत की कि एसीपी सुदेश रंगा ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की है. महिला ने बताया कि यह घटना जनकपुरी स्थित एसीपी के फ्लैट पर हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसीपी सुदेश वेस्ट जिले में नहीं है, जब महिला ने मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की थी. वहीं, दिल्ली पुलिस की जनरल डायरी में उस शिकायत का उल्लेख किया गया और जनरल डायरी में सुदेश रंगा का बतौर एसीपी नाम भी लिखा गया.