नई दिल्ली: दिल्ली में सिविक एजेंसियों की लापरवाही अक्सर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है. जनकपुरी इलाके में 15 दिन पहले पीडब्ल्यूडी की एक सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया था जिसको अब तक ठीक नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जल बोर्ड के कर्मचारियों का कहना है कि इसके ठीक होने में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है.
जनकपुरी में 5 जुलाई को अचानक पीडब्ल्यूडी की सड़क का काफी बड़ा हिस्सा धंस गया. लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो सका है. मौके पर मौजूद जल बोर्ड के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क को ठीक होने में 3 महीने का समय लग सकता है, क्योंकि बारिश का मौसम होने के कारण सड़क को गहरे तक खोदा नहीं जा सकता है. साथ ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी जिसमें वक्त लगेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Road Collapsed: जनकपुरी में सड़क धंसकर कुएं में हुई तब्दील, देखें Video