दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनकपुरीः आप सांसद ने कांवड़ियाें से मुलाकात कर बतायी दिल्ली सरकार की उपलब्धियां - दिल्ली न्यूज

सावन के इस पावन महीने में हर तरफ भगवान शंकर की भक्ति में लाेग लीन हैं. मंगलवार काे शिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में जगह-जगह कांवड़ शिविर आयोजित कर भोले की सेवा में लोग जुटे थे. सोमवार देर रात राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांवड़िया शिविर पहुंच कर भोले से मुलाकात की.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2022, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: जनकपुरी में सोमवार देर रात आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कांवड़िया शिविर पहुंचे. वहां आराम कर रहे शिव भक्ताें का हालचाल जाना. इस दौरान संजय सिंह ने न सिर्फ कांवड़ियों से मुलाकात की बल्कि दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि वह भगवान शिव से बस यही प्रार्थना करते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को इतनी शक्ति दें कि वह लोगों की जिस तरह से पिछले कई सालों से सेवा करते आ रहे हैं आगे भी करते रहें. मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री चिकित्सा और फ्री बस की सुविधा दी है उसी तरह आने वाले दिनों में भी लोगों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे.

जनकपुरी कांवड़ शिविर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह जनकपुरी संजय सिंह ने कांवड़ियाें से मुलाकात की

इसे भी पढ़ेंःसावन की शिवरात्रि पर मंदिरों में धूम, जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ मूहर्त...

इस दौरान उन्होंने इलाके के विधायक की भी तारीफ की. शिविर में रहने वाले भोले से कहा कि वे सब मिलकर उनकी सभी सेवाओं का ध्यान रखेंगे. इस दौरान काफी संख्या में भोले के साथ-साथ आप कार्यकर्ता भी मौजूद थे. जनकपुरी के आप विधायक राजेश ऋषि ने भी भोले को बताया कि किस तरह से इस बार कांवड़ शिविर में दिल्ली सरकार ने बढ़-चढ़कर लोगों की सुविधाओं के लिए सहयोग दिया है. यह सहयोग आने वाले सालों में भी और बेहतर तरीके से जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details