नई दिल्ली: जनकपुरी में सोमवार देर रात आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कांवड़िया शिविर पहुंचे. वहां आराम कर रहे शिव भक्ताें का हालचाल जाना. इस दौरान संजय सिंह ने न सिर्फ कांवड़ियों से मुलाकात की बल्कि दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि वह भगवान शिव से बस यही प्रार्थना करते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को इतनी शक्ति दें कि वह लोगों की जिस तरह से पिछले कई सालों से सेवा करते आ रहे हैं आगे भी करते रहें. मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री चिकित्सा और फ्री बस की सुविधा दी है उसी तरह आने वाले दिनों में भी लोगों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे.