नई दिल्ली :नांगल राया के जनकसेतु के पिलर की मरम्मत का काम लगभग दो महीने से बंद है, जिसकी एक बड़ी वजह लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन है. साथ ही कुछ और कारण से ये काम बंद है और इसका खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. एजेंसी की लापरवाही के कारण नांगल राया के दुकानदार बेहद परेशान हैं.
ये भी पढ़ें :फतेहपुर पुलिस ने चोरी कर भाग रहे 3 चोर को पकड़ा, 5 मोबाइल बरामद
लॉकडाउन के वक्त नहीं हुआ काम
दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन में जब दुकानें बंद थीं, उस वक्त काम होना चाहिए था. अब गड्ढों के कारण आने-जाने वालों को भी परेशानी होती है. वहीं इस पुल की मरम्मत करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक समाधान मिशन से जुड़े पदाधिकारी का कहना है कि जानबूझकर काम में देरी की जा रही, जब अधिकारियों से बात करो तो वे बस बहाना बना देते हैं.
ये भी पढ़ें-नताशा नरवाल, देवांगन कलीता और आसिफ इकबाल तान्हा को रिहा करने का आदेश
अब भी लगेगा साल भर का वक्त
जब PWD के ठेकेदार से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने माना कि दो महीने काम बंद है, जिसकी एक वजह लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन है और दूसरा कुछ और कारण है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि सप्ताहभर में काम शुरू हो जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं, वैसे भी इस काम में पूरा होने में शुरू होने के बावजूद लगभग साल भर का वक्त लग सकता है.