नई दिल्लीः भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की केंद्रीय महिला आइस हॉकी टीम ने लेह, लद्दाख में आयोजित (आईएचएआई) सीनियर नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप फॉर वूमेन-2023 जीत ली है. आईटीबीपी की टीम ने फाइनल में लद्दाख यूटी को 2-1 के स्कोर से हराया. यह पहली बार है कि पर्वतीय प्रशिक्षित बल की महिलाकर्मियों ने इस चैंपियनशिप को जीता है. इसी 5 फरवरी को ही ITBP की पुरुष टीम ने पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती थी.
दिल्ली मुख्यालय से आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख के आइस हॉकी में आयोजित इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश की शीर्ष टीमों ने भाग लिया, जो दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में से एक में स्थित है. इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिमाचल की महिला टीम को कांस्य पदक मिला है. इस रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया. कांस्य पदक के लिए हिमाचल का मैच दिल्ली के साथ होना था. बारिश होने की वजह से अंकों के आधार पर हिमाचल की टीम को कांस्य पदक दिया गया.
सेमीफाइनल मुकाबले में यूटी लद्दाख की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला 6-0 जीता, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आईटीबीपी ने दिल्ली को हराया था. इस राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी प्रतियोगिता में तेलंगाना, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, आईटीबीपी, यूटी लद्दाख और महाराष्ट्र की टीम ने अपना दमखम दिखाया.