दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों का सड़कों पर होना हमारे लिए शर्म की बात: नेशनल अकाली दल

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर नेशनल अकाली दल की महिला विंग ने कहा कि सरकार को यह काला कानून वापस लेना होगा. यह हमारे लिए बड़े ही शर्म की बात है कि अन्नदाता सड़कों पर है.

It is a shameful that farmers to be on the streets
'किसानों का सड़कों पर होना हमारे लिए शर्म की बात'

By

Published : Dec 12, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली:किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए अलग-अलग संस्थाओं के लोग आगे आ रहे हैं और सरकार से यह काला कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी को देखते हुए नेशनल अकाली दल की महिला विंग के सदस्य बुरारी बॉर्डर पर जाकर किसानों से मिले. इनमें नेशनल अकाली दल की राष्ट्रीय सचिव व महिला विंग की राष्ट्रीय प्रभारी बिंदिया मल्होत्रा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, सचिव धर्म देवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला विंग दिल्ली स्टेट अमृत कौर, धर्म देवी, राकेश धवन, दविंदर सिंह, विशाल कश्यप सहित अनेक सदस्य पहुंचे.

'किसानों का सड़कों पर होना हमारे लिए शर्म की बात'

'सरकार जल्द से जल्द किसानों के हित में फैसला करे'

इस अवसर पर बिंदिया मल्होत्रा, भावना धवन ने कहा सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांग मान लेनी चाहिए क्योंकि किसान देश की रीड की हड्डी हैं. जिनके बगैर देश अधूरा है. यह सरकार किसानों व जवानों के हित के लिए ही बनी थी और वह आज इन मुद्दों से भटक रही है. किसान हमारी शान है, देश का मान है सरकार को चाहिए जल्द से जल्द इनकी समस्या को हल करें और काला कानून वापस ले. पूरा देश इस समय किसानों के साथ है और किसानों के हित के लिए खड़ा है सरकार को अपना ईगो भूल कर इस समय देश के हित के लिए कार्य करना चाहिए.

पढ़ें:किसान आंदोलन: NH148 पर नहीं दिखा व्यापक असर, पुलिस और सीआरपीएफ तैनात

'सड़क पर अन्नदाता का होना, हमारे लिए शर्म की बात'

इस अवसर पर धर्म देवी और अमृत कौर ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि हमारे अन्नदाता को सड़क पर बैठकर अपनी मांग को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है जो आने वाले समय में देश हित के लिए नहीं है. नेशनल में अकाली दल महिला विंग भी पूरा किसानों के हित के लिए संघर्ष करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details