दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इस्कॉन मंदिर ने बेकार पड़ी जमीन को बनाया 'वर्ल्ड क्लास बगीचा' - इस्कॉन मंदिर के करीब बगीचा

पंजाबी बाग इलाके के इस्कॉन मंदिर के सामने बेकार पड़ी जमीन को मंदिर के सेवकों ने मिलकर वहां एक सुंदर गार्डन बना दिया है.

पंजाबी बाग इलाके की इस्कॉन मंदिर ने बनाया सुंदर गार्डन etv bharat

By

Published : Sep 19, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली:पंजाबी बाग इलाके में इस्कॉन मंदिर के सामने बेकार पड़ी जमीन को इस्कॉन मंदिर के निवासियों और सेवकों ने मिलकर उसे एक सुंदर गार्डन में तब्दील कर दिया. इस्कॉन मंदिर के निवासी प्रावंजन दास ने बताया कि मंदिर के सामने बेकार पड़ी इस जमीन को एक गार्डन में बदल दिया गया है. इस जमीन की मेंटेनेस की जिम्मेदारी किसी और की थी लेकिन सरकार ने बाद में यह जिम्मेदारी इस्कॉन मंदिर को सौंप दी.

पंजाबी बाग इलाके में इस्कॉन मंदिर ने बनाया सुंदर गार्डन

'इसमें कई तरह के पौधे लगे हैं'
मंदिर ने सरकार के सहयोग से इस खराब पड़ी हुई जमीन को एक बगीचे में तब्दील कर दिया. जिसमें कई प्रकार के तुलसी के पौधे, अनेकों फूल और फल के पौधे लगाए गए हैं. साथ ही इस बगीचे में कूड़े से खाद बनाने वाली मशीन भी लगाई गई है. जिससे आस-पास होने वाले कूड़े से खाद बनाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके. मंदिर द्वारा इस बगीचे में अतिलाभकारी तुलसी के कई पौधे लगाए हैं, जो मंदिर और लोगों के लिए उपयोगी होंगे.

लोगों के सैर करने के लिए अच्छी जगह
वहीं इस्कॉन मंदिर के निवासी ने यह भी बताया कि इस बगीचे के बन जाने से लोगों के सैर करने के लिए एक उचित स्थान मिल गया है और आस-पास में हरियाली भी हो गई है. जिसके कारण काफी सारे लोग इस बगीचे में आकर इस हरियाली का आनंद उठा रहे हैं.

Last Updated : Sep 19, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details