दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंद्रपुरी: स्कूल में बीमार हुए सभी बच्चे हॉस्पिटल से घर पहुंचे, पांच बच्चों को आज मिली छुट्टी - MCD Pratibha Vidyalaya Indrapuri

दिल्ली नगर निगम, इंद्रपुरी के प्रतिभा विद्यालय में शुक्रवार को बीमार हुए सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 18 बच्चों को शुक्रवार को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था, शेष पांच बच्चों को आज छुट्टी दे दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: इंद्रपुरी के एमसीडी स्कूल में शुक्रवार को अचानक बीमार हुए 23 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 18 बच्चों को कल ही डिस्चार्ज कर दिया गया था, शेष पांच बच्चों को शनिवार को छुट्टी दे दी गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे स्वस्थ हैं. मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इंद्रपुरी के नगर निगम प्रतिभा विद्यालय की मॉर्निंग शिफ्ट में शुक्रवार को अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. कुल 23 बच्चों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से 18 बच्चों को शुक्रवार रात में छुट्टी दे दी गई थी. शेष 5 बच्चों की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था. शनिवार को उनको भी छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें: Mid Day Meal: पूर्वी दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 8 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

शुक्रवार शाम तक 5 बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिस पर उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था. उनकी तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. बच्चों के माता-पिता काफी खुश दिखे. वहीं दूसरी तरफ इस घटना में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. हालांकि अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि बच्चों की तबीयत किसी गैस के लीकेज की वजह से बिगड़ी थी या फिर मिड डे मिलखाने से ?

मिड डे मील के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट व अन्य छानबीन के बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने की असली वजह सामने आ पाएगी. घटना के बाद जहां स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था वहीं बच्चों के पैरेंट्स भी काफी परेशान थे. शुक्रवार को सारा दिन वे अपने बच्चों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करते रहे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हो रही है गंदे पानी की सप्लाई, दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details