दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रविंद्र फोगाट ने बाइक रैली से दिखाई ताकत - Ravindra Phogat showed strength in bike rally

पश्चिमी दिल्ली में बापरौला के वार्ड नंबर 111 में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र फोगाट (Independent candidate Ravindra Phogat) अपने चुनाव प्रचार के लिए समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली और जनता से वोट करने की अपील की. रविंद्र बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन पार्टी से इस बार टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया.

16991844
16991844

By

Published : Nov 21, 2022, 8:21 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के नामांकन के बाद अब सभी पार्टियां और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. जहां पार्टियों के स्टार प्रचारक वार्डों में पहुंच कर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने वार्ड में समर्थकों को साथ लेकर अपने दम-खम को दिखाते हुए उनसे समर्थन देने की अपील कर रहे हैं.

पश्चिमी दिल्ली में बापरौला वार्ड नंबर 111 में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र फोगाट (Independent candidate Ravindra Phogat) ने अपने चुनाव प्रचार के लिए समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली और जनता से वोट करने की अपील की. रविंद्र बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन पार्टी से इस बार टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया. उन्हें 'बल्ला' चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है. उन्होंने बाइक रैली के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की.

बापरौला वार्ड नंबर 111 से प्रत्याशी रविन्द्र फोगाट

बताया कि वह लोगों के समर्थन से वो चुनाव के मैदान में उतरे हैं और आज लोगों से मिलकर अपने चुनाव चिह्न के बारे बताने निकले थे. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी के लिए उन्होंने इतना काम किया, उसने उनके साथ गलत किया.

ये भी पढ़ेंः MCD Election में यमराज और चित्रगुप्त की एंट्री, BJP ने वीडियो जारी कर साधा AAP पर निशाना

वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि इस बार के चुनाव में वे अपने बीच से ही प्रत्याशी को चाहते थे. उन्हें ये भरोसा था कि रविंद्र फोगाट को बीजेपी उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया. इसलिए उन्होंने रविन्द्र को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला किया. कहा कि इस बार सभी पार्टियों को पटखनी देते हुए जीत का परचम लहराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details