नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के नामांकन के बाद अब सभी पार्टियां और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. जहां पार्टियों के स्टार प्रचारक वार्डों में पहुंच कर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने वार्ड में समर्थकों को साथ लेकर अपने दम-खम को दिखाते हुए उनसे समर्थन देने की अपील कर रहे हैं.
पश्चिमी दिल्ली में बापरौला वार्ड नंबर 111 में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र फोगाट (Independent candidate Ravindra Phogat) ने अपने चुनाव प्रचार के लिए समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली और जनता से वोट करने की अपील की. रविंद्र बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन पार्टी से इस बार टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया. उन्हें 'बल्ला' चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है. उन्होंने बाइक रैली के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की.